Aman Gupta Car Collection 2024: BoAt कंपनी के मालिक के पास है करोड़ो की Cars

Aman Gupta car collection: अमन गुप्ता जो की बोट कंपनी के को फाउंडर तथा शार्क टैंक में बहुत लंबे अरसे से जज भी रह चुके हैं आज करोड़ों के मालिक हैं और aman Gupta Car Collection में बीएमडब्ल्यू की दो गाड़ियां शामिल है।

Aman Gupta परिचय और नेटवर्थ 

Aman Gupta Car Collection के बारे में बताने से पहले हम आपका आपको उनका परिचय देना चाहेंगे अमन गुप्ता का जन्म दिल्ली में 4 मार्च 1982 को हुआ था और वह अभी भी दिल्ली के निवासी है।

अमन गुप्ता और उनके दोस्त समीर मेहता ने boAt कंपनी की शुरुआत 2016 में साथ मिलकर करी थी और आज BoAt कंपनी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की एक लीडिंग ऑडियो कंपनी है जो कि अपने स्टाइलिश तथा बेहतरीन क्वालिटी के हेडफोन, एयरफोन, स्पीकर, इयरबड्स इत्यादि के लिए काफी मशहूर हो रही है। 

अमन गुप्ता BoAt कंपनी के मालिक तथा सह संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर है विकिपीडिया के मुताबिक अमन गुप्ता की कुल संपत्ति आज की तारीख में 700 करोड रुपए से भी अधिक है जो कि अमेरिकी डॉलर में 95 मिलियन डॉलर होता है।

Aman Gupta Car Collection 

अमन गुप्ता बहुत बड़े एंटरप्रेन्योर होने के साथ ही गाड़ियों के भी बड़े शौकीन है और Aman Gupta Car Collection में बीएमडब्ल्यू की दो लग्जरी गाड़ियां बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740Li M स्पॉट एडिशन तथा बीएमडब्ल्यू X1 शामिल है।

Car ModelPrice
BMW 7 series 740Li1.5 Cr.
BMW X149.5 Lakh
Lamborgini URUS(Upcoming)4.18 Cr.
Aman Gupta Car Collection

BMW 7 series 740Li M sport 

BMW 7 series 740Li

Aman Gupta के पास में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वाली 3.0 पेट्रोल इंजन 740Li M स्पॉट एडिशन मौजूद है इसकी भारत में कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है इस गाड़ी में एक 2998 सीसी का इंजन आता है जो की 381 हॉर्स पावर और 520 न्यूटन मीटर का तोड़ उत्पन्न करता है।

SpecificationIndia Specs
Engine3.0L TwinPower Turbo Inline 6-Cylinder
Transmission8-Speed Steptronic Automatic
Horsepower335 bhp @ 5500-6500 rpm
Torque450 Nm @ 1500-5200 rpm
Acceleration (0-100 kmph)5.6 seconds
Top Speed250 kmph (electronically limited)
Fuel Economy (ARAI)11.8 kmpl
Length5260 mm
Width1902 mm
Height1479 mm
Wheelbase3210 mm
Ground Clearance135 mm
Kerb Weight1880 kg

BMW X1

bmw X1

अमन गुप्ता के पास अगली गाड़ी बीएमडब्ल्यू X1 है जो की एक लक्जरी एसयूवी है और इसकी भारत में कीमत 49.5 लाख से शुरू होती है।

बीएमडब्ल्यू X1 में एक 3.0 लिटर ट्विन पावर टर्बो पैट्रोल इंजन आता है जो की 335 हॉर्स पावर जेनरेट करता है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 219 kmph है।

SpecificationDetails
Engine Options1.5L Petrol (sDrive 18i) <> 2.0L Diesel (sDrive 18d)
Transmission7-speed Dual-clutch Automatic
Power (Petrol)136 hp
Power (Diesel)150 hp
Torque (Petrol)230 Nm @ 1500-2500 rpm
Torque (Diesel)360 Nm @ 1500-2500 rpm
Mileage (Petrol)15.03 kpl (ARAI)
Mileage (Diesel)19.23 kpl (ARAI)
Acceleration (0-100 kmph)9.2 seconds (Petrol), 8.9 seconds (Diesel)
Seating Capacity5
Boot Space476 Litres
TrimsXLine & M Sport
Infotainment System10.25″ Digital Instrument Cluster <br> 10.7″ Touchscreen
Other FeaturesWireless Apple CarPlay & Android Auto, ADAS functions, Parking Assist

Read More: Pushkar Raj Thakur Car Collection 

कोनसी होगी अगली Car 

Aman Gupta Car Collection मैं जल्द ही मिस्टर गुप्ता लैंबॉर्गिनी उरूस को शामिल करने वाले हैं एक इंटरव्यू के दौरान अमन गुप्ता ने बताया है कि लैंबॉर्गिनी उरूस उनकी ड्रीम गाड़ी है और वह जल्द ही उसे अपने गैराज में शामिल करेंगे।

लैंबॉर्गिनी उरूस की भारत में एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ से शुरू होती है और इसमें एक 4000 सीसी का इंजन आता है जो की 658 हॉर्स पावर जेनरेट करता है और इस गाड़ी में आराम से पांच लोग बैठ सकते हैं।

Leave a Comment