Harshad Mehta Car Collection – Lexus LS400

स्टॉक मार्केट के बादशाह हर्षद मेहता 1990 के दसक में अपने गैराज में 15 से 20 लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन रखा करते थे मगर उनकी फेवरेट गाड़ी लेक्सस एलएस 400 उनके लिए बहुत ही खास थी और बाद में उनकी पतन का कारण बनी थीं। हमारे हनुमान के मुताबिक हर्षद मेहता 1990 के दशक में लगभग 2 करोड़ के कार कलेक्शन के मालिक थे।

हर्षद मेहता कार कलैक्शन 

CarEstimated Price (INR)
Lexus LS400 (1990s)₹75,00,000 – ₹80,00,000
Mercedes-Benz W126 (1980s)₹60,00,000 – ₹65,00,000
Hindustan Motors Contessa (1980s)₹1,12,500 – ₹1,50,000
Fiat Premier Padmini (1980s)₹37,500 – ₹50,000
Ambassador (1980s)₹60,000 – ₹75,000
Honda Accord (1980s)₹90,000 – ₹1,00,000
Harshad mehta Car Collection

लेक्सस lexus LS400

lexsus LS 400

हर्षद मेहता के पास 1990 के दशक में लेक्सस एलएस की जो कि भारत की इकलौती गाड़ी थी हर्षद मेहता ने लेक्सस एलएस 400 को 1990 के दशक में 35 लख रुपए की बहुत ही भारी कीमत पर खरीदा था।

Ls 400 फर्स्ट जेनरेशन 254 पावर जेनरेट करती थी और इसमें एक 4000 सीसी v8 इंजन 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ और उसे समय सेडान भारत की सड़कों पर दिखना एक बहुत बड़ी बात थी।

Lexus LS 400 इस पावरफुल इंजन की सहायता से तथा 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्रा 8.5 सेकंड में हासिल करती थीं 

हर्षद मेहता की बहुत प्यारी ब्लैक लेक्सस एलएस 400 सिडान को 1991 के नीलामी में राजा दुग्गल नाम के एक स्थानीय व्यापारी ने खरीद लिया था और इस नीलामी के दौरान हर्षद मेहता भी वहां पर मौजूद थे और यह देखने के लिए वहां आए थे कि उनकी पसंदीदा गाड़ी को आखिर कौन खरीदता है।

Read More: Triggered Insaan Car Collection: worth 1.5Cr+

मर्सिडीज बेंज W126

मर्सिडीज बेंज W126
मर्सिडीज बेंज W126

एक और बेहतरीन हाई एंड सेडान तथा सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाली मर्सिडीज़ बेंज w126 हर्षद मेहता कार कलैक्शन में सामिल थी  जो की 2.8 लीटर v8 इंजन के साथ आई थी और 180 से 300 हॉर्स पावर तक उत्पन्न करती थी उसे समय पर लग्जरी मर्सिडीज़ भारत की बहुत से मशहूर नेताओं तथा व्यापारी के पास हुआ करती थीं।

हिंदुस्तान मोटर्स contessa 

हर्षद मेहता की कर कलेक्शन में अगली गाड़ी हिंदुस्तान मोटर्स कंटेसा शामिल थी जो कि उस समय काफी पॉपुलर और शहर में घूमने के लिए एक आरामदायक विकल्प भी था 1990 के दशक में इस गाड़ी की कीमत 5.90 लाख थी और यह 1.8 लीटर 60 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाले इंजन के साथ आती थी।

Fiat premier Padmini 

Harshad mehta Car Collection Fiat premier Padmini
Harshad mehta Car Collection Fiat premier Padmini

1980 के दशक में एक बहुत ही पॉपुलर तथा फुल एफिशिएंट गाड़ी fiat प्रीमियर पद्मिनी काफी मशहूर हो रही थी 1.3l इंजन के साथ आई थी और 60 हॉर्स पावर जेनरेट करती थी। यह पद्मिनी गाड़ी 3000 आरपीएम पर 71 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करती थी और इसकी कीमत ₹4 लाख के करीब थी।

Ambassador 

Ambassador
Ambassador

हर्षद मेहता के कार कलेक्शन में अगली सबसे बेहतरीन गाड़ी हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर जिसको आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है यह गाड़ी 1.5 लीटर BMS बी सीरीज इंजन के साथ आई थी और 37 हॉर्स पावर जेनरेट करती थी। इस एंबेसडर की कीमत 1990 के दशक में 75,000 हुआ करती थी।

Read More: BMW i5 M60 XDrive इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च: जाने स्पेक्स, इमेजेस, फीचर्स और कीमत 

होंडा अकॉर्ड 

होंडा अकॉर्ड जॉकी हर्षद मेहता ने विदेश से आयात करी थी वह करती थी 2.2 लीटर में लाइन का सिलेंडर इंजन के साथ 110 हॉर्स पावर जेनरेट करती थी और यह गाड़ी हर्षद मेहता की कार कलेक्शन में एक बिल राउंडेड परफॉर्मेंस का कंफर्ट के लिए बेहतरीन सेडान थी।

Leave a Comment