बजाज पल्सर 220F नए अवतार में हुई लॉन्च: नई LCD display और 20.4 HP

बजाज पल्सर 220F लॉन्च: बजाज पल्सर 220F को पहले भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया था मगर ग्राहकों की भर्ती डिमांड के चलते कंपनी ने फिर से पुरानी बजाज 220F को नया अवतार नए फीचर्स तथा अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसे हाल ही में कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप पर भी देखा गया है।

इस नई बजाज पल्सर 220f की कीमत पहले से ₹2500 बढ़ा दी गई है और इसे आप भारत में दिल्ली शहर में 1.63 लाख की ऑन रोड कीमत पर इस घर ले जा सकते हैं।

बजाज पल्सर 220F स्पेसिफिकेशन 

FeatureSpecification
EngineDTS-Fi, 4-stroke, Single Cylinder, Air-cooled
Displacement220cc
Max Power20.35 PS @ 8000 rpm
Max Torque18.1 Nm @ 6500 rpm
Gearbox5-speed
Braking System (Front)260mm disc
Braking System (Rear)230mm disc
Tyres (Front)90/90-17
Tyres (Rear)120/80-17
Fuel Tank Capacity15 liters
MileageUpto 40 kmpl (claimed)
Length2035 mm
Width782 mm
Height1118 mm
Wheelbase1360 mm
Ground Clearance170 mm
Kerb Weight144 kg

बजाज पल्सर 220F स्टाइल 

बजाज पल्सर 220f कंपनी की अब तक की एक मोस्ट आईकॉनिक गाड़ी हुआ करती थी और इस गाड़ी को कंपनी ने रिवाइव करते हुए एक नया अवतार में लॉन्च कर दिया है इसमें आपको सेमी फेयरिंग देखने को मिलती है जो कि आजकल की मॉडर्न मोटरसाइकिल में आप नहीं देख पाएंगे।

सामने की तरफ इसमें एक ऑल एलइडी लाइटिंग सेटअप तथा विंड प्रोटेक्शन मिलता है और इसमें स्प्लिट सीट दी गई है तथा इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है और इसका वजन 160 किलो है।

बजाज पल्सर 220F फिचर्स 

फीचर्स की बात करूं तो 2024 बजाज पल्सर 220f में पुराने एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले को हटाकर एक ब्लूटूथ इनेबल्ड एलसीडी डिस्पले लगा दिया गया है और इसकी साइड में एक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

इस डिजिटल डिसप्ले पर आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन तथा स्विच गियर की जानकारी पा सकते हैं और इन्हीं नए फीचर्स के कारण इस गाड़ी की कीमत पहले से बढ़ा दी गई है।

बजाज पल्सर 220F इंजिन परफार्मेंस 

इस गाड़ी के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं करते हुए 2024 बजाज पल्सर 220F में एक 220 सीसी एयर कूल्ड इंजन में आता है जो की 20.4 हॉर्स पावर तथा 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा और यह गाड़ी 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ी हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बजाज पल्सर 220f 2009 में लांच होने के बाद अब तक कंपनी की हाईएस्ट सेलिंग पल्सर मॉडल बन चुकी है।

Read More: Bajaj Pulsar NS400Z हुई लॉन्च: 373cc engine, और बेहतरीन फीचर्स

बजाज पल्सर 220F राइवल 

बजाज पल्सर 220f कंपनी की अब तक की एक हाईएस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल गई है और यह गाड़ी युवाओं में काफी ज्यादा पॉपुलर थी और अब दोबारा गाड़ी भारत में TVS Apache RTR 200, Honda CBF190R, Suzuki Gixxer SF गाड़ियों के साथ कड़ा मुकाबला करेगी।

Leave a Comment